65 साल की महिला और 54 साल के व्यक्ति की मौत; कुल 75 पॉजिटिव, अस्पताल से भागे मरीज ने पत्नी, बेटी समेत 12 को संक्रमित किया

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को कोराना से 2 मौतें हुईं। सुबह 10 बजे मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की हो गई। उसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद 29 मार्च को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसकी ना तो कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री और ना ही कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने आई। इससे पहले, एमआरटीवी अस्पताल में भर्ती खजराना की रहने वाली 65 साल की महिला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद 29 मार्च को भर्ती किया गया था। उसकी कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई।


बुधवार रात आई रिपोर्ट से कोरोना संक्रमितों में 12 लोग और बढ़ गए। यह आंकड़ा 75 तक पहुंच गया। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 98 हो गई। इनमें जबलपुर 8, उज्जैन 6, भोपाल 4, ग्वालियर-शिवपुरी 2-2 और खरगोन का एक मरीज शामिल है। अब तक इंदौर 5, उज्जैन 2 और खरगोन के संक्रमित की मौत हो चुकी।